खुजनेर | साामाजिक कार्यकर्ता भाई श्री बबलु परमार खुजनेर ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 27/10/2020 को 5 दिवसीय पदयात्रा का प्रारंभ सांवरिया धाम खुजनेर से समाज के आराध्य गुरु टेकचंद जी महाराज के पावन समाधि स्थल कड़छा उज्जैन धाम तक की 170 किलोमीटर की पदयात्रा का आज शुभारंभ कर रात्रि विश्राम सारंगपुर में किया | सारंगपुर में श्री लोकेश जाधव एवं समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया | आयोजन सामाजिक एकता सामाजिक अखंडता एवं सामाजिक भाईचारा को लेकर किया जा रहा है , प्रेरणा मिले और समाज एक नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करें |
पदयात्री बब्लू परमार खुजनेर से सारंगपुर पहुंचे