तीसरे दिन कनासिया से तराना पहुची पदयात्रा

तराना | पदयात्रा के तीसरे दिन दिनांक 29/10/2020 को शाजापुर से पेदल यात्रा बब्लू परमार एवं सहयोगी के साथ शुरू की व कनासिया पहुँचने पर भाई मनोज चावड़ा, शुभम चावड़ा द्वारा टोल नाके पर स्वागत सम्मान किया गया और नाश्ता रखा, इसके बाद तराना मे श्री राजेंद्र सोलंकी व उनके मित्र श्री बंटी सरदार दोनों ने सम्मान फलाहार भोजन की व्यवस्था रखी व रात्रि विश्राम भी तराना मे था, थी इनका कोटि-कोटि धन्यवाद