पूज्य माताजी श्रीमती चिंतामणि बाघेला का 110 वर्ष की उम्र में आज दिनांक 22 नवम्बर 2020 (रविवार) को स्वर्गवास हो गया है। 

 


              *शोक संदेश*


अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाघेला परिवार की मुखिया और स्व. श्री तोलाराम जी बाघेला की धर्मपत्नी और ज्येष्ठ पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण जी, श्री किशोरीलाल जी, श्री बसंतीलाल जी, श्री हीरालाल जी और श्री पूनमचंद जी की माताजी श्रीमती चिंतामणि बाघेला का 110 वर्ष की उम्र में आज दिनांक 22 नवम्बर 2020 (रविवार) को स्वर्गवास हो गया है। 



 


जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे निज निवास सुदर्शन हॉल, पलाश रेजीडेंसी के पास बाणगंगा से सीधे भदभदा विश्राम घाट पर ले जाई जाएगी, जहां उनका उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


 


हमारी दादी, अपने पीछे 5 पीढ़ियों के भरा पूरा परिवार को छोड़कर ईश्वर की शरण में चली गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।