महाविद्यालय के आसपास की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएं। -विशाल काला -

 किशनगढ़ ताल-भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला ने पत्र लिखकर प्रशासन से मांग की है कि शासकीय महाविद्यालय के आसपास की भूमि का सीमांकन कर सीमा चिन्ह कायम किया जाए। उन्होंने बताया कि लंबे समय से जानकारी में आ रहा है कि ताल तहसील के कार्यालय से आगे शासकीय महाविद्यालय नव भवन से लगती हुई भूमि से लेकर समन्वित जावरा रोड स्थित हामपुरा खाल, पुलिया तक और कॉलेज के आसपास की जमीनों की जमीन सीलिंग की जाने चाहिए। निजी भूमि छोड़ शेष जो भी भूमि शासकीय के अतिक्रमण किया हुआ हो अतिक्रमण मुक्त कर सीमा कायम कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाए और शासकीय भूमि को अपने शासन के कब्जे में ली जाकर भविष्य के लिए सुरक्षित की जावे ताकि भविष्य के जनकल्याणकारी उपयोग के लिए के लिए भूमि का उपयोग संभव हो, क्योंकि यह देखने में आ रहा है कि क्षेत्र में कुछ भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, जैसा कि प्रशासन द्वारा वर्तमान में उक्त स्थल के आसपास पुलिया खाल के ऊपर अवैध अतिक्रमण करने के प्रयास को असफल किया गया है | एमपीआरडीसी विभाग को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि रोड की पुलिया पर जो रेलिंग लगाई गई है वह शासकीय रेलिंग अज्ञात लोगों द्वारा मौके से गायब की जा रही है |


अतः स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन को भी संज्ञान के लिए अति शीघ्र आवश्यक उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की जाएगी।


क्या प्रशासन समय रहता है इस समस्या का समाधान अन्यथा पक्षी चुग जाएगा खेत फिर पापड़ बेलने को मजबूर होने के अलावा कुछ नहीं होगा।


इस संबंध में सी एम भोपाल, जिलाधिकारी रतलाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट, एम पी आरलजैन, को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। तहसीलदार ताल कोज्ञानता आज सौंप देंगे।